बरेली: जिले भर में याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व चौधरी चरण सिंह, जाट महासभा ने आयोजित किया कार्यक्रम  

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले लोकप्रिय नेता स्‍व चौधरी चरण सिंह को देश प्रदेश में याद किया गया। इस मौके पर बरेली जिले में भी अलग अलग स्‍थानों पर कार्यक्रम आयेाजित करके पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व चौधरी चरण सिंह का 110वां जन्‍मदिवस समारोह बरेली में पूरे धूमधाम से मनाया गया। बरेली के जाट भवन जाट महासभा की ओर से आयोजित समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया गया। इस मौके पर महासभा के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर मार्ल्‍यापण किया। इस मौके पर मुख्‍य अतिथि पूर्व मेयर डा आईएस तोमर ने कहा कि स्‍व चौधरी चरण सिंह ने अपने जीवन में किसानों के कल्‍याण के लिए बहुत से काम किए। इसीलिए उन्‍हें आज भी किसानों के मसीहा के रूप में याद किया जाता है।

इस मौके पर जाट महासभा के अध्‍यक्ष ब्रजपाल सिंह बड़गोती ने कहा कि चौधरी साहब ने किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि हर गरीब दबे कुचले और पिछड़े वर्ग के लिए काम किया है। उन्‍होंने किसानों के लिए ऐसी बेहतर नीतियां बनायीं जिनका पालन आज भी देश के किसानों के हित में किया जा रहा है। चौधरी साहब का कहना था कि हमारे देश की प्रगति खेतों और खलिहानों से ही है। इस मौके पर महासभा के सचिव उपेन्‍द्र सिरोही समेत महासभा के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now