बरेली: वन मंत्री डा अरूण कुमार ने किया कामन फैसिलिटी सेन्टर का शुभारंभ
न्यूज टुडे नेटवर्क। प्रदेश के वन मंत्री डा अरूण कुमार ने बरेली में कामन फैसिलिटी सेंटर का शुभारंभ किया। नायसा स्वयं सहायता समूह सीबीगंज द्वारा यह सेंटर संचालित किया जायेगा। इस सेन्टर पर बांस से बने उत्पादों के साथ ही स्थानीय उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। जिला वन अधिकारी समीर ने समूह में कार्य कर रही महिलाओं व पुरुषों को स्वता रोजगार के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर सीएफसी संचालनकर्ता अरविन्द अग्रवाल ने बांस और बेंत से बने फर्नीचर व अन्य उत्कृष्ट आयटमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बैम्बू मिशन के उद्देश्य को पूरा करने में यह प्रयास बेहद कारगर साबित होंगे। इसके फर्नीचर बनेंगे तो हमारे पेड़ सुरक्षित रहेंगे। इससे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलेगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी व समेत महिला समूह के कार्यकर्ता व अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।