बरेली: वनमंत्री डा अरूण कुमार ने किया तीन सौ बेड अस्‍पताल का औचक निरीक्षण, ये मिलीं खामियां

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। प्रदेश के वन मंत्री व शहर विधायक डा अरूण कुमार ने बरेली के 300 बेड हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई डाक्‍टर मंत्री को गैरहाजिर मिले। शनिवार को वन मंत्री सुबह अचानक 300 बेड अस्‍पताल पहुंच गए। व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेते हुए वे ओपीडी की ओर पहुंचे। इस दौरान ओपीडी के कई डाक्‍टर उन्‍हें ड्यूटी से गायब मिले। इससे वनमंत्री का पारा हाई हो गया। उन्‍होंने तुंरत डीएम को फोन मिलाकर मामले में नाराजगी जताते हुए व्‍यवस्‍थाएं दुरूस्‍त कराने के निर्देश दिए।

बता दें कि कोविड संकट के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार ने प्रदेश भर में एलर्ट जारी कर दिया है। राज्‍य के सभी अस्‍पतालों में कोविड से निपटने के इंतजाम पूरे रखने के निर्देश दिए गए हैं। अस्‍पतालों में आक्‍सीजन व वेंटिलेटर समेत सभी सुविधाएं दुरूस्‍त रखने को कहा गया है। 300 बेड अस्‍पताल पहुंचे वन मंत्री ने बताया कि कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सरकार एलर्ट मोड पर है। अस्‍पताल का निरीक्षण करके सभी सुविधाओं का जायजा लिया गया है। जो डाक्‍टर गैरहाजिर पाए गए हैं, उन्‍हें चेतावनी दी गयी है। कोरोना के खतरे से निपटने के लिए आक्‍सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और दवाईयों की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now