Bareilly: इस दीवाली पानी में भी फूटेंगे पटाखे,कुछ ऐसे जिनसे निकलेगा म्यूजिक,जानिए,बाजार में क्या है आतिशबाजी की नयी वैरायटी
न्यूज टुडे नेटवर्क। दीवाली का त्यौहार सिर पर है, ऐसे में बाजार भी सज गया है। दीवाली पर आतिशबाजी का सबसे ज्यादा क्रेज है। बरेली में आतिशबाजी की बिक्री जोरों पर है। इस बार बच्चों के लिए बाजार में तरह तरह के पटाखे आए हैं। परंपरागत आतिशबाजी से हटकर बाजार में इस बार नए तरीके की आतिशबाजी का खूब क्रेज है।
इस बार बच्चों को पॉप एंड पॉप, पानी में फूटने वाला वाटर मैच-बॉक्स बम, फ्रेंडशिप धागा बम, म्यूजिकल पटाखा व चाइना गुबारा जैसे नए स्टाइल के पटाखे लुभाएंगे। शहर के मार्केट में चाइनीज पटाखों के साथ शिवाकाशी में बने पटाखों की विस्तृत रेंज से दुकानें सज गई हैं।
इनमें पांच सौ व एक हजार शॉट के धमाकेदार बम व पटाखे, फुलझडिय़ा, सतरंगी तारा तुली व जमीन चकरी सहित 100 तरह के नए पटाखे शामिल हैं। इस बार दिवाली से पहले मार्केट में 500 प्रकार के पटाखे आ चुके हैं। शहर के पटाखा व्यापारियों के यहां बच्चे और उनके अभिभावक दशहरे से ही पटाखे खरीदने लग गए थे। गत वर्ष की तुलना में भाव 25 से 40 प्रतिशत ज्यादा हैं। पटाखा व्यापारियों की मानें तो इस बार दीपावली पर महंगाई के बावजूद पटाखों की मांग तेज रहेगी।