बरेली: कोल्‍ड स्‍टोरेज में अचानक धधक उठी आग, 4 घंटे में पाया गया काबू

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के नकटिया  में स्थित हिम्मत सिंह कोल्ड स्टोर में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गयी। आग लगने की सूचना चौकीदार ओमप्रकाश ने फायर ब्रिगेड को दी।  सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग किन कारणों से लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

चौकीदार ओमप्रकाश के अनुसार आग सुबह करीब साढ़े 6 बजे लगी । इसके बाद उसने आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 4 घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि लगभग 40 गाड़ी पानी का इस्तेमाल आग बुझाने में किया गया। साथ ही बताया गया है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कुछ दिनों पहले सील की गई मारिया फ्रोजेन मीट फैक्ट्री से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई गाड़ी पानी मंगवाकर आग बुझाने में इस्तेमाल किया।

चौकीदार ने बताया कि कोल्ड स्टोर की मालिक मॉडल टाउन निवासी विम्मी मदान हैं। सूचना मिलने पर वो भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोर लगभग 15 सालों से बंद पड़ा है और चौकीदार ओमप्रकाश को अभी 3 दिन पहले ही यहां नियुक्त किया गया है।  बरेली फायर स्टेशन ऑफिसर संजीव कुमार यादव ने बताया कि कोल्ड स्टोर में बने 4 चैम्बरों में से 3 चैम्बरों में आग लगी थी। जिस पर करीब 4 घण्टों में काबू पाया गया है, फिलहाल आग किन कारणों से लगी इसका कोई कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।

WhatsApp Group Join Now