बरेलीः आरएसएस प्रचारक से बदतमीजी पर दो दरोगा समेत 8 पुलिस वालों पर डकैती व मारपीट की एफआईआर दर्ज
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में आरएसएस प्रचारक को बंधक बनाकर अभद्रता और सुनसान जगह पर ले जाकर धमकी देने के मामले में दो दरोगाओं समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज हो हो गयी है। आरएसएस नेेता की तहरीर पर दोषी पुलिसकर्मियों पर डकैती और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रकरण में लिप्त दरोगा व पुलिसकर्मी सुभाषनगर थाने की करगैना चौकी पर तैनात हैं। बता दें कि गुरूवार को सुभाषनगर थाना क्षेत्र में आरएसएस के प्रचारक ने दरोगा व पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने और बंधक बनाकर धमकाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद तमाम हिन्दूवादी संगठनों के नेता पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हंगामा बढ़ने पर अब दरोगा व पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज हो गयी है।