बरेली: जिले में अब तक 1258 बच्चों को एफआईपीवी की डोज लगाई गई

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- सिविल लाइन्स में सीएमओ ने किया एफआईपीवी की तीसरी डोज का उद्घाटन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- सिविल लाइन्स में बुधवार को इंएक्टिवटेड पोलियो वैक्सीन फ्रैक्शनल डोज़ (एफआईपीवी) की तीसरी डोज का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह ने  गया।

डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार  जनवरी 2023 से एफआईपीवी की तीसरी डोज लगना प्रारम्भ हुई है। उसी क्रम में माह के प्रथम बुधवार होने के कारण आज इसका अगाज किया गया। उन्होंने बताया कि पोलियो रोग से संक्रमित किसी व्यक्ति के भारत आने से इसका संक्रमण फैलने का खतरा सतत् रूप से बना रहता है। इसलिये जब तक सम्पूर्ण विश्व से पोलियो का संक्रमण समाप्त नहीं हो जाता, बच्चों को उनका सुरक्षा स्तर बनाये रखने के लिये पोलियो की खुराक दिया जाना आवश्यक है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि एफआईपीवी की प्रथम डोज बच्चे को 6 सप्ताह पर दूसरी डोज 14 सप्ताह पर तथा तीसरी डोज 9 माह पूर्ण होने पर  दी जायेगी। आज बरेली में करीब 1258 बच्चों को एफआईपीवी की डोज दी गई।

उद्घाटन समारोह में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अर्बन डॉ. अशोक कुमार चिकित्साधिकारी डॉ नजमा  , अकबर हुसैन अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटरएस ऍम ओ -डब्लूएचओ, डी ऍम सी यूनिसेफ, एड्रा, यूएनडीपी, सीएचएआई, जेएसआई आदि के जिला स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now