बरेली: फौजी की मौत पर भड़के पूर्व सैनिक, डीएम को ज्ञापन देकर टीटीई की गिरफ्तारी की मांग

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में रेल हादसे के शिकार सेना के जवान की मौत के बाद अब पूर्व सैनिकों का गुस्‍सा भड़क उठा है। गौरतलब है कि रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक सैनिक को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दे दिया था। हादसे में जवान के पैर कट गए थे, इलाज के लिए उसे मिलेट्री अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सेना के जवान की मौत हो गयी। अब पूर्व सैनिकों ने इस घटना पर गुस्‍सा जाहिर करते हुए पीएम मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर धक्‍का देने के आरोपी टीटीई की गिरफ्तारी की मांग  की है।

इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि सैनिक सोनू कुमार सिंह 24 राजपूताना राइफल्स को एक टीटीई कुपन बोरे ने चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया था। जिसके बाद इलाज के दौरान सैनिक की मौत हो गई थी। सैनिकों के प्रति रेलवे कर्मचारियों की इस घोर संवेदनहीनता एवं उपेक्षापूर्ण व्यवहार से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद को ठेस लगी है। 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपी टीटीई को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व उसपर हत्या का मुकदमा चलाए जाने की मांग की। साथ ही रेलवे को यह नियम बनाने का निर्देश दिया जाए कि किसी यात्रारत सैनिक को कोई भी टीटीई/ रेलवे कर्मचारी (जीआरपी/आरपीएफ) आरक्षण या उपयुक्त टिकट न होने पर भी कोच में प्रवेश देने से न रोकें और प्रत्येक स्तर पर उसे यथासंभव सहयोग प्रदान करे।

WhatsApp Group Join Now