बरेली: घर में सो रहे बुजुर्ग को गोली से उड़ाया, रंजिशन हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वारदात आंवला थाना क्षेत्र में हुयी। यहां भमोरा स्थित गांव पथरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग चतुरीलाल का लहूलुहान शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। चतुरीलाल गांव के बाहर ही बने अपने दूसरे मकान पर सो रहे थे। इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गयी, बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह जब परिजन मकान पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुयी। मर्डर की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ आंवला अजय गौतम ने ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिवार के लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। आशंका है कि किसी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या की गयी है, बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व बुजुर्ग का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आंवला भमोरा रोड पर स्थित गांव पथरा निवासी 65 वर्षीय छतरी लाल गांव के बने अपने मकान पर सो रहे थे। किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह उसके बेटे की बहू उसके पास चाय लेकर पहुचीं तो उसका शव खून से लथपथ पड़ा था। उसकी चीख सुनकर जब परिजन वहां पहुचे तो कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले उनका गांव के रहने वालों से विवाद हुआ था। उन्हीं ने घटना की अंजाम दिया होगा। हालांकि परिजनों ने पुलिस पूछताछ में किसी से भी दुश्मनी होने से इनकार किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी है। उसके बाद परिजनों की तहरीर के हिसाब से पुलिस जांच करेगी।