बरेली: कड़ाके की सर्दी से राहत दिलाने को एकता समाज समिति की पहल,जरूरतमंदों को सौंपी रजाईयां
न्यूज टुडे नेटवर्क। कड़ाके की सर्दी में मौसम का सितम सह रहे कमजोर व निराश्रित वर्ग के लोगों की मदद को एकता समाज सेवा समिति ने पहल करते हुए कदम बढ़ाया है। गुरूवार को समिति ने रजाई वितरण किया। जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर समिति के सदस्यों ने उनकी कुशलक्षेम पूछकर रजाई सौंपी। इस दौरान करीब 200 लोगों को रजाई वितरित की गयीं। किला क्षेत्र के गैलेक्सी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर डा उमेश गौतम ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर ने समिति के प्रयासों की सराहना की।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सर्दी के मौसम में हर साल कमजोर वर्ग के जरूरतमंदों को समिति की ओर से सहायता मुहैया करायी जाती है। इस बार एकता समाज सेवा समिति की ओर से रजाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
गरीबों की मदद में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर बरेली डॉ. उमेश गौतम, वरिष्ठ पत्रकार एवं उद्यमी डॉ. आशीष गुप्ता, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, एसपी इंटेलीजेंस जमुना प्रसाद, मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी, समाजसेवी कुलभूषण शर्मा, डा. विनोद पागरानी, डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, फ़साहद खान, जुबैर समसी, जिया मेंहदी, जावेद सिद्दीकी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।