बरेली: दशहरा रामलीला सेवा समिति ने मेला लगाने को की मैदान की मांग
न्यूज टुडे नेटवर्क। स्टेडियम में निर्माण कार्य चलने से इस बार दशहरा मेला कराने को लेकर दशहरा रामलीला धार्मिक सेवा समिति अब मेला कराने को लेकर जगह तलाश रही है। इस मामले में समिति के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि बरेली दशहरा रामलीला धार्मिक सेवा समिति मॉडल टाउन के तत्वाधान में 2019 में 68वां दशहरा मेला स्टेडियम ग्राउंड में मनाया जाता रहा है।
वर्ष 2020-21 में कोरोनाकाल के चलते यह मेला नहीं मनाया गया, लेकिन इस बार मेला गेट पर स्टेडियम की दीवार बन गई है और स्टेडियम के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है। मेला समिति को दशहरा मेला मनाने के लिए स्टेडियम में ग्राउंड या कुष्ट आश्रम के बराबर नगर निगम का ग्राउंड 2 दिन के लिए मेला लगाने हेतु प्रदान करने की मांग की गई।