बरेली: रोडवेज बस चलाना सीख रहा था ड्राइवर का बेटा, सिक्‍योरिटी गार्ड को कुचला

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। रोडवेज बस चालक के बेटे ने बस चलाना सीखने के दौरान वर्कशॉप में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना से रोडवेज वर्कशॉप में हडकंप मच गया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के बेटे व बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के कोहरापीर के रहने वाले 58 वर्षीय अशोक सक्सेना सैटेलाइट स्थित रोडवेज वर्कशॉप में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे। बुधवार को वह ड्यूटी पर तैनात थे। उनके बेटे शोभित सक्सेना ने बताया, जिला शाहजहांपुर के तिलहर कटरा का रहने वाला बरेली डिपो रोडवेज बस चालक सुरेश अपने बेटे मोहित को वर्कशॉप में बस चलाना सिखा  रहा था। इस दौरान वर्कशॉप के अंदर बस पर ब्रेक न लगने के कारण मोहित ने उसके पिता अशोक को टक्कर मार दी। 
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

WhatsApp Group Join Now