बरेली: आईएमए के पूर्व कोषाध्‍यक्ष डा आदित्‍य माहेश्‍वरी का हार्टअटैक से निधन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। आईएमए बरेली के पूर्व कोषाध्‍यक्ष डा आदित्‍य माहेश्‍वरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।उनके निधन की खबर से शहर के भर के चिकित्‍सकों में शोक की लहर दौड़ गयी। डा आदित्‍य माहेश्‍वरी डा विमल भारद्वाज के कार्यकाल में आईएमए बरेली शाखा के कोषाध्‍यक्ष रहे थे। सोमवार को उन्‍हें दिल का दौरा पड़ गया। आईएमए पदाधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर निधन पर शोक जताया और परिजनों को सांत्‍वना दीं।

WhatsApp Group Join Now