बरेलीः दीवाली तक गवारा नहीं इंतजार, सौ फुटा पर पटाखे नहीं मिलेंगे इस बार, जानिए, प्रशासन ने ऐसा क्या कर दिया

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। इस बार दीवाली पर सौ फुटा पर आतिशबाजी नहीं मिलेगी। क्योंकि प्रशासन  ने पटाखा व्यापारियों की दुकानों को सील कर दिया है। सोमवार को हुयी कार्रवाई के बाद पटाखा कारोबारियों में नाराजगी नजर आ रही है। प्रशासन की ओर से दो बार पटाखा व्यापारियों को घनी आबादी से दुकानें आबादी के बाहर शिफ्ट करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है। लेकिन पिछले साल भी यह दुकानें आबादी से बाहर नहीं जा पायी थीं। अब इस बार दीवाली से कई माह पहले ही प्रशासन ने पटाखों की दुकानों को अन्य जगह शिफ्ट करने की कवायद षुरू कर दी है। आपको बता दें कि प्रशासन ने पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस नवंबर 2021 में ही निरस्त कर दिए थे।

इसके बाद दो बार कारोबारियों को नोटिस दिया गया फिर भी कारोबारियों ने यहां से दुकानें खाली नहीं की। जिसके बाद सीओ और इज्जतनगर इंस्पेक्टर ने सौ फुटा पर रोड पर स्थित पटाखा कारोबारियों की दुकानों को सील कर दिया है। पटाखा कारोबारियों ने प्रशासन से दीपावली तक की छूट मांगी थी। पटाखा कारोबारियों का कहना था कि दीपावली के बाद वे अपनी दुकानें आबादी से दूर किसी और स्थान पर ले जाएंगे। लेकिन प्रशासन ने व्यापारियों की बात को खारिज करते हुए आज सोमवार को ही दुकानों पर सीलबंदी की कार्रवाई कर दी है।

WhatsApp Group Join Now