बरेलीः तेज गति से दिल्ली रही कार हाईवे पर खाई में गिरी, 2 की मौत, 3 घायल
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली दिल्ली हाईवे पर देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। हादसा बरेली के मीरगंज इलाके में हुआ। बरेली से दिल्ली जा रही कार देर रात गहरी खायी में पलट गयी। कार में पांच लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कार से लखीमपुर निवासी पांच दोस्त किसी कार को खरीदने के लिए दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान बरेली से गुजरते समय मीरगंज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे 30 फिट गहरे खड्ड में गिर गयी।
शुक्रवार रात्रि देर रात मीरगंज ओवर ब्रिज पर बरेली से दिल्ली की तरफ जाने वाली रोड से एसेंट कार पुल से बाई तरफ नीचे करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में मोहम्मदी लखीमपुर-खीरी के पांच दोस्त गुरू प्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी, सलीम निवासी मोहम्मदी,सलीम पुत्र शमशेर निवासी मोहम्मदी,आमिर निवासी मोहम्मदी, वकील उद्दीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी जोकि दिल्ली किसी कार की खरीद के लिए जा रहे थे।