बरेली: दोस्तों संग नदी में नहा रहे किशोर की डूबने से मौत, घंटों बाद भी नहीं मिला शव
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में नदी में नहाने गए किशोर की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गयी। हादसा शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मदनापुर में हुआ। यहां एक 14 वर्षीय किशोर घर से दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए था। तभी अचानक गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। जैसे ही गांव में किशोर के डूबने की खबर आयी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीण नदी की ओर दौड़ पड़े।
किशोर के साथ नदीम नहा रहे उसके एक दोस्त ने बताया कि साहिल (उम्र 14 वर्ष) हमारे साथ नदी में नहा रहा था। तभी अचानक से नदी में डूबने लगा, जिसको देखकर बह भयभीत हो गए और तुरंत वहां से भाग आए और घर पहुंच कर घरवालों को यह बात बताई।
गांव के रहने वाले खालिद अंसारी ने बताया कि साहिल तीन भाई और एक बहन है। जिसमें साहिल तीसरे नंबर का है। किशोर की मां का पहले ही देहांत हो चुका है। परिवार की सारी जिम्मेदारी पिता पर है। वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। देर रात तक काफी खोजने के बाद भी गांव वालों को बच्चे का कुछ पता नहीं चला है। मौके पर पुलिस भी मौजूद है ग्रामीणों ने एसडीएम को फोन कर गोताखोर बुलाने की गुहार लगाई।