बरेली: अधेड़ की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव रखकर सड़क जाम कर दिया। घटना बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के पिपरिया मोड़ की बतायी जा रही है। शव रखकर सड़क जाम करने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस परिजनों के समझाने में जुटी हुयी है। अधिकारी मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
अलीगंज क्षेत्र के पिपरिया मोड़ निवासी गुलाम नबी 45 को मंगलवार सुबह कुछ लोग धमकी देकर गए थे। जिसके बाद उसकी संदग्धि परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना को लेकर ग्रामीणों व परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजन गुलाम नबी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मृतक गुलाम नबी के शव को रखकर अलीगंज सिरौली मोड़ पर जाम लगा दिया गया है। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने देने से इनकार कर दिया। पुलिस लोगों को समझाने के प्रयास में लगी है।