बरेली: डीएम ने कहा- बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर्स पर हो कार्रवाई, मिलावटखोरों पर भी सख्ती के निर्देश

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। त्योहारों पर बेहद सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। बिना लाइसेंस प्रतिष्ठानों और अस्पतालों में चल रहे मेडिकल स्टोर के मामले में कार्रवाई की जाए। यह बातें डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति (खाद्य सुरक्षा) की बैठक में कहीं।

उन्होंने जिले में दीपावली को लेकर जनता को गुणवत्तापरक खाद्य, पेय पदार्थ मुहैया कराने के आदेश दिए। औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस के प्रतिष्ठानों, अस्पतालों में चल रहे मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करें। होटल, ढाबों, खाद्य, पेय पदार्थों से जुड़े प्रतिष्ठानों में अच्छी साफ-सफाई, मिलावट के खिलाफ जागरूक करें। मिलावट पकड़ने पर कार्रवाई हो।

 बताया कि खाद्य सुरक्षा अभियोजित वादों में एडीएम नगर ने 78 वादियों का निर्णय किया, इसमें 1 करोड़ 53 लाख रुपये जुर्माना लगाया। उन्होंने करीब 75 लाख रुपये की वसूली में प्रदेश में पहले स्थान पर है। न्यायालय में लंबित वादों की पैरवी प्रभावी तरीके से करने पर जोर दिया। औषधि अनुभाग की ओर से प्रवर्तन कार्रवाई, अस्पतालों में औषधियों, ऑक्सीजन, रक्त की आपूर्ति कराये जाने को लेकर जानकारी बैठक में दी गई।

इस दौरान एडीएम नगर डा. आरडी पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय धर्मराम मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now