बरेली: डीएम के हाथों मिलीं इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल तो खिल उठे दिव्‍यांगों के चेहरे

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बुधवार को बरेली में डीएम के हाथों इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिलें पाकर दिव्‍यांगों के चेहरे खिल उठे। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने दिव्‍यांगों को इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरण किया। इस दौरान डीएम ने बताया कि पहले 50 दिव्‍यांगों को 50 इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल का वितरण किया गया था। जिले में 180 दिव्‍यांगों को इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल दी जानी हैं। बुधवार को डीएम ने 10 लोगों को इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल सौंपी।

इस मौके पर जिला स्‍तरीय अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में जीवन जी रहे दिव्‍यांगों को इस इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल से काफी राहत मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि आगे भी इस तरह के प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किए जाते रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now