बरेली: आंवला पहुंचे डीएम एसएसपी ने असहाय बुजुर्गों को सर्दी से राहत दिलाने का किया इंतजाम, डीएम बोले- अलावा जलवाएं

न्यूज टुडे नेटवर्क। कड़ाके की सर्दी में कमजोर व असहायों की मदद को बरेली जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। शनिवार को आंवला संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बुजुर्गों , महिलाओं व असहायों को गर्म कपड़े व कम्बल वितरित किए। समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं के समाधान के साथ साथ डीएम एसएसपी ने कम्बल वितरण किया।

इस दौरान डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने अधीनस्थ अफसरों को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति रात के समय खुले में सोता हुआ ना पाया जाए। वहीं एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि गश्त के दौरान पुलिस को अगर खुले में कोई सोता मिले, या लावारिस हालत में मिले तो पुलिस उसे आशियाना दिलाने में मदद करे।
