बरेली: डीएम, एसएसपी व विधायक ने हवन पूजन कर चौबारी मेले का किया विधिवत शुभारंभ

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के विख्‍यात चौबारी मेले का आज देवोत्‍थान एकादशी के दिन विधिवत पूजन अर्चन के साथ आगाज हो गया। डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश चौरसिया के साथ बिथरी चैनपुर विधायक डा राघवेन्‍द्र शर्मा और एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने मेला स्‍थल पर हवन पूजन किया। एक सप्‍ताह तक चलने वाले  प्रिसिद्ध चौबारी मेले में बरेली ही नहीं आसपास के जिलों और दूर दराज के गांवों से भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु गंगा स्‍नान के लिए पहुंचते हैं।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन 8 नवम्‍बर को प्रमुख स्‍नान होगा। कोविड के प्रतिबंधों के बगैर दो साल बाद इस बार चौबारी मेला अपना पूरे रंग शवाब पर होगा। रामगंगा किनारे अस्‍थायी तम्‍बुओं का नगर  बसाया गया है। इस मेले में बैलीगाडि़यों और परंपरागत वाहनों से ग्रामीण इलाकों के लोग बड़ी संख्‍या में गंगा किनारे प्रवास के लिए आते हैं।

चौबारी मेले को लेकर इस बार प्रशासन भी बड़ी तैयारियां की हैं। सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर पुलिस चौकी स्‍थापित की गयी है। वहीं नदी में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोताखोरों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा जलपुलिस की तैनाती भी नावों के साथ की गयी है। जिला प्रशासन की ओर से मेले में आने वाली पब्लिक के लिए सभी प्रकार के प्रबंध दुरूस्‍त रखे गए हैं। पीने के पानी से लेकर शौचालयों तक को साफ स्‍वच्‍छ तरीके से संचालित करने के निर्देश डीएम ने दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now