बरेलीः सत्संग में जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को डीसीएम ने रौंदा, महिलाओं बच्चों समेत छह की दर्दनाक मौत
बहेड़ी के सिरसा चौकी के नजदीक हुआ हादसा, दो दर्जन से अधिक घायल, कई की हालत नाजुक
न्यूज टुडे नेटवर्क। रविवार सुबह बरेली बहेड़ी मार्ग दर्दनाक भीषण हादसे से दहल गया। सुबह हुए हादसे की चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद को दौड़ पड़े। तुरंत पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गयी।
बरेली में रविवार को भीषण हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में हुआ। हादसे में करीब दो दज्रन से अधिक लोग घायल हैं। बहेड़ी के सिरसा पुलिस चौकी के नजदीक डीसीएम ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। ट्राली में सवार होकर सभी श्रद्धालु सत्संग में भाग लेने जा रहे थे। हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्राली में सवार लोग सितारगंज के बताए जा रहे हैं। भीषण हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मृतकों में सुमन कौर पुत्री भजन सिंह 15, गुरनामी बाई पत्नी सोहन सिंह 30, अमनदीप पुत्र सतनाम 8, पवन सिंह पुत्र लखमेन्द्र 7, राज पुत्र विक्रम सिंह 6, जस्सी पत्नी सुखवेन्द्र 35 षामिल हैं। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक लोग हादसे में घायल हैं।