बरेली: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने की वेतन संबंधी समस्याएं दूर करने की मांग, ज्ञापन सौंपा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने समस्याओं को लेकर सीएमओ दफ्तर पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े संविदा कर्मियों ने सीएमओ को ज्ञापन देकर वेतन संबंधी शिकायतों का निस्तारण कराने की मांग की। कर्मियों ने बताया कि उनके वेतन भुगतान संबंधी कई समस्याएं हैं जिन पर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि स्थानांतरण के बाद एएनएम का वेतन भुगतान समय से कराया जाए। कोविड-19 का एकमुश्त भुगतान कराने कार्य के अनुपात में कर्मचारियों को बीएपीएनयू में नियुक्त करने, 2 सालों से रुके प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का भुगतान कराने,  कोविड-19 मे काम  करते हुए मृत्यु को प्राप्त हुए कर्मचारियों के घर वालों को 5000000 रुपए का भुगतान करने, कुछ कर्मचारियों की मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण जानकारियों के कारण होने वाली समस्याओं को दूर करने की मांग की है। कहा कि यदि उनकी मांगों का 30 सितंबर तक निस्तारण नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव और महामंत्री श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now