बरेली: कमिश्‍नर ने कहा- सभी सुविधाओं से सुसज्जित हों शेल्‍टर होम , शीतलहर प्रकोप से बचाव को कुष्‍ठ रोगियों को बांटे कंबल, अलाव जलवाने के निर्देश

मुख्यमंत्री के निर्देश पर गरीब, निर्धन, निराश्रित लोगों का हाल जानने निकली कमिश्नर

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सर्दी व शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए कमिश्‍नर संयुक्‍ता समद्दार ने पहल करते हुए कुष्‍ठ रोगियों को कंबल वितरण किया। साल की शुरूआत के मौके पर कमिश्‍नर शहर का जायजा लेने निकलीं। इस दौरान वे सुभाषनगर के अंगूरी में स्थित स्‍वामी विवेकानंद कुष्‍ठ आश्रम पहुंचीं। यहां कमिश्‍नर ने करीब 200 कुष्‍ठ रोगियों को कंबल वितरण किया। शहर भ्रमण के दौरान कमिश्‍नर ने सार्वजनिक स्‍थानों पर अलाव जलवाने के निर्देश अफसरों को दिए। कमिश्‍नर ने कुष्‍ठ रोगियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। कुष्‍ठ रोगियों से कमिश्‍नर ने बात भी की और उनकी समस्‍याओं को सुना और अफसरों को निस्‍तारण के निर्देश दिए।

कमिश्‍नर ने सर्दी के मौसम में कमजोर व बीमार लोगों को पोषण युक्‍त भोजन भी उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। उन्‍होंने शल्‍टर होम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शेल्‍टर होम में मिली खामियों को कमिश्‍नर ने तुरंत दूर कराने के निर्देश दिए। कमिश्‍नर ने कहा कि शेल्‍टर होम में साफ सफाई का विशेष ध्‍यान रखा जाए।

कहा कि सर्दी से बचाने के लिए शेल्टर होम में साफ-सुथरे रजाई कंबल गद्दे मुहैया कराएं। इससे लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने एडीएम और नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि शहर में जहां भी ठिठुरते लोग मिले। उन्हें कंबल मुहैया कराएं।  उनके लिए शेल्टर होम में सोने की व्यवस्था कराएं। कोई भी लावारिस सड़क पर सोता ना मिले। लावारिस सड़क पर सोता मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now