बरेलीः कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने किया रक्तदान, औरों से भी की अपील
Aug 31, 2022, 14:27 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदान करने को जागरूक करने के लिए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने रक्तदान किया। उन्होंने दूसरों से भी रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। बुधवार को कमिश्नर जिला अस्पताल पहुंची और रक्तदान करने की इच्छा जतायी। कमिश्नर ने यहां सीएमओ डाक्टर बलवीर सिंह की मौजूदगी में रक्तदान किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान जरूरी समय में किसी की जिन्दगी बचा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। कमिश्नर ने अपील की कि आपात स्थिति के मरीजों की मदद के लिए रक्तदान जरूर करें। इस दौरान जिला अस्पताल के अन्य डाक्टर्स भी मौजूद रहे।
WhatsApp Group
Join Now