बरेली: कमिश्‍नर, डीएम, सीडीओ ने युवाओं को समझाया मतदान का महत्‍व, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित  

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर आमजनों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। शहर के संजय कम्‍युनिटी हाल में आयोजित समारोह में वक्‍ताओं ने कहा कि 18 साल के वयस्‍क युवा अपना वोट बनवाएं और मताधिकार का प्रयोग करें। समारोह में कमिश्‍नर संयुक्‍ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी और सीडीओ जगप्रवेश मौजूद रहे।

कमिश्‍नर ने कहा कि मतदान एक लोकतांत्रिक प्रकिया है और हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। जिले भर के तहसीलों और गांवों में बीएलओ नए मतदाताओं का पंजीकरण कराने के काम में जुटे हैं। इस मौके पर छात्रा छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। समारोह को डीएम शिवाकांत द्विवेदी और सीडीओ जगप्रवेश ने संबोधित किया।