बरेली: बिना परमीशन महंगा पड़ सकता है क्रिसमस न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्रोग्राम, ये हो सकती है मुसीबत

न्यूज टुडे नेटवर्क। क्रिसमस और न्यू ईयर का सेलिब्रेशन प्रोग्राम बिना अनुमति आयोजित करना इस बार महंगा पड़ सकता है। इसके लिए आपको 20 हजार रूपए तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है। बरेली में इस बार इस तरह के आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन का मूड सख्त नजर आ रहा है। बता दें कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के प्रोग्राम देर रात तक आयोजित किए जाते हैं। जिनमें डीजे आदि के साथ धमाल पार्टियों का सिलसिला शहर के भर के अलग अलग इलाकों में देर रात तक चलता रहता है।

इस बार प्रशासन ने बिना अनुमति क्रिसमस और न्यू ईयर प्रोग्राम आयोजित करने पर रोक लगा दी है। क्रिसमस और न्यू ईयर पर कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए आयोजकों को जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। रात्रि में निर्धारित समय तक कार्यक्रम की अनुमति जारी की जायेगी। नियम का उल्लंघन करने वालों आयोजकों को 20 हजार रूपए का जुर्माना भरने को तैयार रहना होगा।
