बरेलीः बैंक से रुपया लेकर आ रहे झाड़ू कारोबारी से कैश लूटा, भीड़ ने पकड़कर पीटा
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जनपद में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा झाड़ू कारोबारी के मुनीम से डेढ़ लाख रुपए लूटने की वारदात सामे आई। मुनीम के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने लुटेरों को दौड़ा कर पकड़ लिया। जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस बदमाशों से केवल 7 हजार रुपए बरामद कर पाई। बरेली के थाना किला पुलिस चौकी के पास के रहने वाले राकेश अग्रवाल झाड़ू कारोबारी हैं। सोमवार की सुबह उनका मुनीम हार्टमैन पुल के पास शक्ति नगर कॉलोनी की बैंक में रुपए जमा करने निकला था। इसी दौरान दो युवकों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया।
वहीं, मुनीम के शोर मचाने पर आस-पास के लोग भी दौड़ पड़े। इसी दौरान लुटेरे कॉलोनी से बाहर निकलकर अशरफ खान चौकी के पास विष्णु लाला की गली में पड़े खाली प्लॉट में झाड़ियों में छिप गए। जिसका पीछा कर रहे भीड़ ने उन्हें दबोच लिया और दोनों लुटेरों को पकड़ लिया।
पूछताछ में बताया जा रहा है कि युवक किला छावनी का रहने वाला हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों के पास सिर्फ 7000 रुपए ही मिले हैं। इसके अलावा उनके पास कोई पैसा बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों लुटेरों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।