बरेली: बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाना पड़ा भारी, पुलिस की तलाश जारी
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक युवक को फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना महंगा पड़ गया। फायरिंग करते हुए युवक के वायरल वीडियो को लेकर किसी ने ट्विटर पर पुलिस से मामले की शिकायत कर दी। जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश शुरू कर दी है। मामला बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में आरोपी बंदूक में कारतूस लगाकर फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके खिलाफ नियमानुसार कर्यवाही की जाएगी। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी युवक आए दिन इस तरह की खुराफात करता रहता है। जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान है। बरेली पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की गई शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि अगर बन्दूक लाइसेंसी है तो आरोपी का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।