बरेली: श्मशान के अघोरी साधु की गला रेतकर निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में श्मशान घाट के अघोरी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अघोरी साधु श्मशान घाट पर ही रहता था, सुबह साधु का रक्तरंजित शव मिला तो हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अघोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि गला रेतकर अघोरी साधु की हत्या की गयी है। हत्या की यह वारदात फरीदपुर थाना क्षेत्र में हुयी।
फरीदपुर कस्बे के परा मोहल्ले में जय मां काली श्मशान भूमि पर अघोरी साधु बाबा भूषण नाथ पिछले 25 सालों से रह रहे थे। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मौके पर पहुंचे एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण करके पुलिस टीम को हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
मौके पर बरामद हुयी चीजों को पुलिस ने कब्जे में लेकर हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात ने ग्रामीणों से वारदात के बारे में पूछताछ की। इस दौरान मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुयी है।