बरेली : फरीदपुर में महिला की नृशंस हत्या, अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम...

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! बरेली के फरीदपुर में महिला की हत्या से सनसनी मच गई है। धारदार हथियारो से गले व सिर पर कई वार किए गए हैं। जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि हत्यारो ने रिंकी की गर्दन व सिर पर धारदार हथियारो से बेरहमी से कई बार वार किया है। हत्या की जानकारी होते ही मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई है। इस मामले की जानकारी होने के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। उत्तर प्रदेश के बरेली के देहात के थाना फरीदपुर क्षेत्र के धीरपुर गांव में घर के बाहर सो रही महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. रविवार सुबह परिजनों ने उठने के बाद महिला को खून से लथपथ चारपाई पर देखा तो उनके होश उड़ गए।

मृतक महिला विष्णु यादव की पत्नी रिंकी की उम्र 35 वर्ष है। शनिवार रात को वह घर के बाहर सोई थीं। अज्ञात बदमाश ने रिंकी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि हत्यारें ने रिंकी की गर्दन व सिर पर धारदार हथियार से बेरहमी से वार किया है. हत्या की जानकारी होते ही मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. इस मामले की जानकारी होने के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों से बातचीत के बाद घटना की जानकारी ली और फरीदपुर पुलिस को जल्द ही घटना के खुलासे के निर्देश दिए है। हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस घटना के खुलासे के बहुत करीब है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। रिंकी का पति विष्णु यादव रामपुर रोड के मिनी बाईपास स्थित एक कार एजेंसी में चौकीदार की नौकरी करता है।

फरीदपुर पुलिस को रविवार सुबह 6 बजे घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यह जानकारी एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को मिली। एसएसपी तुरंत ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और यह देखते ही फरीदपुर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. एसएसपी ने फरीदपुर थाना पुलिसकर्मियों को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए है। इसके साथ ही हत्या के कारणों को भी जाना. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतिका के गले और सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. पुलिस की जांच में यह हथियार हाशिया लग रहा है. खून से लथपथ महिला का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।  मृतका के दो बच्चे हैं। हत्यारा कोई अपना होने की उम्मीद जताई जा रही है. मगर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जल्द खुलासे की उम्मीद है. फरीदपुर के एक गांव में महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है. एसएसपी साहब के साथ घटनास्थल पर गया था. मौके पर ही जांच के बाद पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now