बरेली: मजहबी दीवारें तोड़ इलमा ने सौम्या बन की सोमेश से शादी

न्यूज टुडे नेटवर्क। धर्म की दीवारें दो प्रेमियों को एक होने से नहीं रोक सकीं। परिवार की धमकियां भी दोनों को नहीं रोक सकीं। सोमेश के प्यार में इलमा से सौम्या बनीं युवती ने प्रेमी संग सात फेरे ले लिए। मामला यूपी के बरेली जिले का है।
बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में मुस्लिम युवती इलमा ने हिंदू धर्म स्वीकार कर अपना नाम सौम्या रख लिया। उसने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपने प्रेमी सोमेश शर्मा के साथ सात फेरे लिए। अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत ने वैदिक रीत-रिवाज से दोनों का विवाह कराया। इलमा उर्फ सौम्या शर्मा का कहना है कि वह बालिग है, उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म स्वीकार कर सोमेश के साथ प्रेम विवाह किया है।

बदायूं के थाना बिल्सी के गांव परोसी निवासी इलमा उर्फ सौम्या का गांव के ही सोमेश शर्मा से प्रेम प्रसंग था। मजहबी दीवारें जब दो प्रेमियों के मिलन में बाधा बनीं तो इलमा ने धर्म परिवर्तन का फैसला कर लिया। भनक लगने पर इलमा के परिजन उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। दोनों प्रेमी पहले प्रयागराज पहुंचे वहां शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बरेली में शादी कर ली।
