बरेली: धर्मांतरण प्रकरण में आमने सामने आए दोनों पक्ष, जानिए, पुलिस से क्‍या कहा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में धर्मांतरण के आरोप के बाद हुए बवाल के बाद अब दूसरा पक्ष भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है। मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र का है, यहां वंशीनगला में हिन्‍दू संगठनों ने धर्मांतरण का विरोध जताते हुए जबर्दस्‍त हंगामा कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब दूसरे पक्ष ने भी पुलिस के पास पहुंचकर हिन्‍दू पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सोमवार को दर्जनों की संख्‍या में लोग एसएसपी आफिस पहुंचे कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज करायी।

थाने पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्‍होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है। वह स्‍वेच्‍छा से भगवान यीशु की प्रार्थना कर रहे थे। उनका कहना था कि कोई भी किसी की भी प्रार्थना कर सकता है। लगाए गए आरोप बिलकुल निराधार हैं। थाने में आई महिलाओं ने बताया कि वह लोग बंसीनगला में रहते हैं। भगवान यीशु की प्रार्थना कर रहे थे। कुछ लोगों ने इस बात को मुद्दा बना लिया। उन लोगों पर लगाए गए आरोप गलत है। वहीं इस मामले में एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर पुलिस को मिली है। मामले की जांच की जा रही है। 

WhatsApp Group Join Now