बरेली: बोलैरो ने किसान को रौंदा, मौके पर ही मौत
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक किसान को बोलैरो जीप ने कुचल डाला। किसान गांव से फसल बेचने बाजार जा रहा था। भीषण हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बोलैरो चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसा बरेली के भुता थाना क्षेत्र में हुआ।
बरेली के थाना भुता की ककरा खुद का रहने वाला 29 वर्षीय अजीत पुत्र सुरेश के भाई ने बताया कि आज सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली से नवाबगंज बाजार धान बेचने जा रहा था। तभी रास्ते में ट्रॉली के पहिए में हवा डलवाने के लिए रोड किनारे खड़ा था। पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे अजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
उसके साथी रिंकू ने इसकी जानकारी पुलिस व परिवार के लोगों को दी तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक की पत्नी लता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है।