बरेली: रास्ता नहीं देने पर बाइक सवार ने ग्रामीण को मारी गोली, मौत
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली ज़िले के हाफिजगंज क्षेत्र में रास्ता नहीं देने से नाराज एक व्यक्ति ने तमंचे से किसान की गोली मारकर कथित तौर पर दहत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने यहां बताया कि नवाबगंज तहसील क्षेत्र के नौवानगला के निवासी सुखलाल का बेटा परमानंद (40) अपने भाई लोकेश के साथ मंगलवार की शाम करीब छह बजे गाड़ी पर गन्ना लादकर चीनी मिल जा रहा था। गांव से निकलते ही मोटरसाइकिल सवार पोथीराम नामक व्यक्ति से सड़क पर निकलने का रास्ता देने को लेकर परमानंद का विवाद हो गया।
उन्होंने बताया कि मामले के तूल पकड़ने से पहले ही कुछ ग्रामीणों ने दोनों को समझा—बुझाकर मामला शांत कराया। अग्रवालने बताया ‘‘मगर पोथीराम ने रास्ते में मुडिया भीकमपुर मढ़ी के पास परमानंद के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद पोथीराम मोटरसाइकिल से भाग गया।’’ अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।