बरेलीः बाइक सवार को कार ने कुचला, अस्पताल ले जाते समय हुयी मौत
न्यूज टुडे नेटवर्क। बाइक सवार एक शख्स को तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कैंट थाना क्षेत्र के गांव पदारथपुर निवासी शमशेर अली के 32 वर्षीय बेटे निजामुद्दीन की बीती रात नकटिया नदी के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के पिता ने बताया कि निजामुद्दीन कारचोवी का काम करता था और कल शाम को एक पार्सल बुक कराने के लिए सेटेलाइट बस स्टैंड गया था। जहां से वह खाना लेकर घर लौट रहा था जब वह बाइक से नकटिया नदी के पुल पर पहुंचा तभी तेजी से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।