बरेलीः नौकरी ना करने के तानों से दुखी था भूपेन्द्र, ऐसे खत्म कर ली जिन्दगी...

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बड़े भाई के नौकरी न करने के ताने से आहत होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना थाना सुभाषनगर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ में नारकोटिक्स विभाग के दरोगा रहे स्वर्गीय डोरी लाल का परिवार रहता है। डोरीलाल के बड़े बेटे भानु प्रताप ने बताया कि उसका छोटा भाई 27 वर्षीय भूपेंद्र प्राइवेट बस पर हेल्पर का काम करता था। वह कई बार भूपेंद्र से नौकरी करने को कह चुका था, लेकिन भूपेंद्र ने कोई नौकरी नहीं की। इसी बात को लेकर आज सुबह उसने भूपेंद्र को डांट दिया। भूपेंद्र को बड़े भाई की डाट नागवार गुजरी। वह चुपचाप अपने कमरे में चला गया। वहां जाकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोस में रहने वाली युवती ने जब उसे कमरे में फंदे पर लटका देखा तो इसकी जानकारी भानु प्रताप को दी। जब तक वह लोग कमरे में पहुंचे भूपेंद्र की मौत हो चुकी थी

WhatsApp Group Join Now