बरेली: बैंक के नाम से काल आए तो रहें सावधान, वरना इन लेक्चरर की तरह गंवा देंगे खाते के लाखों रूपए
न्यूज टुडे नेटवर्क। साइबर ठग गिरोह ने लेक्चरर व सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव को अपना शिकार बना लिया। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठग ने उनके खाते से 2 लाख रुपए उड़ा लिए। जब उन्हें इसका अहसास हुआ तो उन्होंने अपना खाता होल्ड पर लगवा कर साइबर सेल में इसकी शिकायत की है।
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर के रहने वाले रविंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय कल्याण सिंह लखीमपुर खीरी के एक कॉलेज में लेक्चरर हैं। इसके साथ ही वह समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव हैं। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे रविंद्र प्रताप के पास साइबर ठग की कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताया। इसके बाद साइबर ठग ने रविंद्र प्रताप के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कही।
सहमति जताने पर साइबर ठग ने रविंद्र प्रताप को उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा । जिस पर क्लिक करने के बाद एसबीआई का ऑनलाइन एक फॉर्म खुल गया । इस पर डिटेल भरते ही कई बार में रविंद्र प्रताप के अकाउंट से करीब दो लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। ऑनलाइन फ्रॉड का अहसास होते ही रविंद्र ने तत्काल अपने बैंक से संपर्क कर क्रेडिट कार्ड को बंद कराकर अकाउंट होल्ड करा दिया। मंगलवार को सपा नेता ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। फिलहाल साइबर सेल साइबर फ्रॉड के मामले में कार्रवाई में जुट गई हैं।