Bareilly: बहेड़ी के ट्राली हादसे से भी नहीं चेते, अब जिन्‍दगी मौत के बीच झूल रहा बाजार में ट्राली से कुचला छात्र (VIDEO)

बहेड़ी में 8 की हुयी थी मौत, अब रेत भरी ट्राली ने कुचला छात्र

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली की सड़कों पर बिना इंश्‍योरेंस अैर रजिस्‍ट्रेशन वाली ट्रालियां दिन पर दिन जानलेवा होती जा रही हैं। हाल ही में पिछले दिनों बहेड़ी में हाईवे पर हुए सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। बहेड़ी बरेली हाईवे पर डीसीएम ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर ट्राली को कुचल दिया था। अब बीच बरेली शहर में एक बार फिर भीषण हादसा हुआ है।  पिता के साथ स्‍कूल जा रहा बच्‍चा रेत से भरी ट्राली के नीचे आ गया। हादसा नो एंट्री जोन में शहर के बीच घनी आबादी वाले इलाके में हुआ।

बता दें कि बरेली के बहेड़ी में बीते दिनों हुए हादसे में डीसीएम ट्रक की टक्‍कर से श्रद्धालुओं भरी ट्राली पलट गयी थी। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हुयी थी। वहीं बरेली में पिता के साथ स्‍कूल जा रहे छात्र को बीच बाजार आलमगिरी गंज में रेत भरी ट्राली ने कुचल दिया। बच्‍चे ही हालत नाजुक बनी हुयी है, छात्र का दिल्‍ली के अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

शहर में इन दिनों आए दिन रेता बजरी भरी ट्रालियां बेधड़क दौड़ रही हैं। जबकि ट्राली को कृषि कार्य के लिए ही अधिकृत किया गया है। वहीं व्‍यावसायिक गतिविधियों के लिए व्‍यावसायिक रजिस्‍ट्रेशन वाले कामर्शियल वाहनों को अनुमति दी गयी है। बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखकर शहर में ट्रालियां सड़कों पर दौड़ रही हैं।

बिना लाइसेंस दौड़ा रहे ट्रालियां

यही नहीं सोने पे सुहागा वाली बात ये भी है कि अधिकतर ट्राली के चालकों पर लाइसेंस तक नहीं हैं। बुधवार को बरेली के आलमगिरी गंज में हुए हादसे में पकड़ी गयी रेत भरी ट्राली के चालक के पास से भी पुलिस को लाइसेंस नहीं मिला है। खास बात यह है कि ऐसी रेत बजरी भरी ट्रालियां शहर की प्रमुख सड़कों पर दौड़ रही हैं। कई प्रमुख चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस की आंखों के सामने से भी यह ट्रालियां निकल जाती हैं लेकिन अधिकारी भी इन ट्रालियों पर अंकुश लगाने की कोशिश नहीं करते।

WhatsApp Group Join Now