बरेली: बबलू हत्‍याकांड का खुलासा, बाइक पर बैठकर गए साथी ने उतारा मौत के घाट

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली की नवाबगंज तहसील में हुए बबलू हत्‍याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। बीते 8 दिसंबर को गांव कुंडलपुर निवासी कुंदन के बेटे बबलू की हत्‍या कर दी गयी थी। बबलू घर से नन्‍हें नाथ के साथ बाइक पर गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। शुक्रवार को पुलिस ने हत्‍याकांड का खुलासा करते हुए हत्‍यारोपी को आला कत्‍ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाइक पर साथ गए नन्‍हें नाथ से हत्‍या कांड को लेकर पुलिस ने पूछताछ की पहले वह टालमटोल करता रहा। लेकिन पुलिस की कड़ाई के आगे वह टूट गया और बबलू की हत्‍या में अपना हाथ होना स्‍वीकार किया।

घटना बीती 8 दिसंबर की बतायी जा रही है। हत्‍यारोपी नन्‍हेंनाथ व प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने ही बबलू की हत्‍या करके उसकी मोटरसाइकिल को गिरवी रख दिया था। हत्‍यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गन्‍ने के खेत से बबलू का शव बरामद कर लिया है। हत्‍या में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस के हाथ लग गया है। हत्‍यारोपी नन्‍हेनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now