बरेली: अवैध कालोनियों पर गरजा बीडीए का बुलडोजर
डोहरा रोड पर शिव विहार, साईं गार्डन सिटी, वृंदावन धाम में कार्रवाई

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में अवैध कालोनियों पर बीडीए का बुलडोजर फिर गरजा है। विकास प्राधिकरण के निशाने पर शुक्रवार को शहर के डोहरा रोड पर बनाई जा रहीं कई अवैध कालोनियां रहीं। बीडीए दस्तों ने नियमों का उल्लंघन कर बनाई जा रही शिव विहार, साईं गार्डन सिटी और वृंदावन धाम कालोनी में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए। बीडीए की कार्रवाई से हर तरफ हड़कंप मचा रहा ।

बीडीए प्रवक्ता के मुताबिक, प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने डोहरा रोड पर इंडियन ऑयल पैट्रोल पम्प के पीछे बड़ी कार्रवाई की। वहां बन रहीं अवैध कालोनियों पर बीडीए का बुलडोजर जमकर गरजा। कालोनाईजर शिव विहार, सॉई गार्डन सिटी और वृन्दावन धाम कालोनी के नाम से अवैध कालोनियां विकसित कर रहे थे। प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार ने प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में तीनों अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करा दी। अफसरों का कहना है कि अवैध कालोनियों का ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी रहेगा।
