बरेली: अवैध कालोनाइजरों पर बीडीए ने कसा शिकंजा, 7 कालोनियों पर गरजा बुलडोजर

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में अवैध कालोनियों पर बीडीए की कार्रवाई जारी है। बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने शाहजहांपुर रोड स्थित ग्राम उमरिया से उड़ला जागीर रोड पर 7 अवैध कालोनियों पर कड़ी कार्रवाई की है। यहां बिना अनुमति हो रहे निर्माण को बीडीए की टीम ने ढहा दिया।

बीडीए प्रवक्ता के अनुसार 7 कालोनाइजरों द्वारा बिना अनुमति बगैर नक्शा पास कराए कालोनी विकसित की जा रही थीं। मौके पर बिजली पो, बाउण्ड्री वाल, कार्यालय व सड़क आदि का निर्माण करा लिया गया था। भू खण्डों का चिन्हांकन भी कराया जा रहा था। बीडीए की टीम ने इन सभी कालोनियों में अवैध रूप से कराए गए निर्माण को ढहा दिया।

मंगलवार को हुयी कार्रवाई में शाकिर, वाहिद द्वारा 4400 वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित की जा रही कालोनी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। वहीं अजहर व ताहिर द्वारा 6 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बगैर मानक निर्माण कराया गया था। जाहिद द्वारा 5 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा जावेद साबरी के द्वारा भी अवैध निर्माण करा लिया गया था। सभी कालोनाइजरों द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी है।
बीडीए की टीम में सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, अवर अभियन्ता हरीश चौधरी, सुनील कुमार शर्मा, सुनील कुमार समेत प्रवर्तन टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान बीडीए की टीम ने आम जन से अपील की कि कोई भी प्लाट भू खण्ड खरीदते समय यह देख लें कि वह भूमि, प्लाट बीडीए के मानकों को पूरा करता है या नहीं। किसी भी रूप में अवैध रूप से कराये गए निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।