बरेली: एसआरएमएस ग्राउण्‍ड पर बीसीसीआई के अंडर 19 क्रिकेट मैच का आगाज, यूपी नागालैंड की टीमें आमने सामने

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बीसीसीआई के  अंडर 19 कूच बिहार मैच ट्राफी का आगाज आज शनिवार को एसआरएमएस ग्राउण्‍ड पर हो गया। उद्घाटन मैच में नागालैंड और यूपी की टीमें भिड़ीं। चार दिनों तक चलने वाले क्रिकेट मैच का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री संतोष गंगवार व एसआरएमएस के सचिव आदत्यिमूर्ति व चेयरमैन देवमूर्ति ने किया। समारोह में एडीजी जोन राजकुमार, कमिश्‍नर संयुक्‍ता समद्दार, आईजी रमित शर्मा, मेयर डा उमेश गौतम, डा स्‍वतंत्र कुमार, डा आशीष गुप्‍ता, डा विनोद पागरानी समेत शहर के तमाम गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहे।

मैच का टॉस नागालैंड टीम ने जीता और यूपी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। मैच शुरू होने पर तालियों के साथ खिलाड़ियों का जोरदार उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- कि  इस तरह के आयोजन से देश और दुनिया में खेलों की पहचान हों रही है।  उत्तर प्रदेश सरकार भी खेलों को प्रोत्साहन दे रही है।

कहा कि इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है। योगी सरकार हर जिले में खेल स्टेडियम बनाने का काम कर रही है।  वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिये।  यह बड़े गर्व की बात है कि बरेली बीसीसीआई इस लेबल पर ट्रॉफी मैच का आयोजन कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now