Bareilly: ऑटोलिफ्टर गैंग का भंडाफोड़,4 गिरफ्तार, -गिरफ्तार अपराधियों के पास चोरी की 5 बाइक बरामद
-बरेली के थाना सिरौली पुलिस ने कसा गैँग पर शिकंजा
न्यूज टुडे नेटवर्क। पुलिस ने बरेली में चल रहे आटोलिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। मामला बरेली के आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र का है। यहां काफी समय से चल रहे आटोलिफ्टर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 आटोलिफ्टरों को 5 चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े चोरों की निशानदेही के आधार पर ही पुलिस ने 5 चोरी की बाइकें बरामद की हैं। गैंग को चलाने वाले सरगना कुलदीप को पुलिस उसके साथियों समेत धर दबोचा।
खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही कई अन्य थानों में आपराधिक केस दर्ज हैं। पकड़े गए चारो अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं। इन्होंने इससे पूर्व कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। सभी आरोपी उत्तराखंड, रामपुर और बरेली जिलों के रहने वाले हैं।