बरेली: आटो वाला चोर रिक्शे से चुरा ले गया गैस सिलेंडर

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में चोरी की एक अजीबो गरीब घटना का मामला सामने आया है। मोहल्ले में गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने आए रिक्शे वाले के रिक्शे से टैम्पो वाला सिलेंडर चोरी कर ले गया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद अब पुलिस आटो वाले चोर की तलाश में जुट गयी है। मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र का है।

सीसीटीवी फुटेज में गैस सिलिंडरों से लदा रिक्शा एक गली में खड़ा दिखाई दे रहा है। उसके आगे ऑटो खड़ा है। इसी दौरान एक युवक रिक्शे से एक गैस सिलिंडर उठाकर ऑटो में रखकर फरार हो जाता है। डिलीवरी मैन जब रिक्शे के पास पहुंचता है, तो उसे एक सिलिंडर कम मिला।
डिलीवरी मैन ने गैस एजेंसी संचालक और पुलिस को सूचना दी। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो एक कैमरे की फुटेज में युवक सिलिंडर लेकर भागते दिखाई दे रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
