बरेली: वेतनवृद्धि की मांग पूरी ना होने से गुस्‍सायी आशा कार्यकत्रियां अब फिर करेंगी आंदोलन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। वेतनवद्धि की लंबे समय से मांग कर रही आशा कार्यकत्रियां अब निर्णायक लड़ाई लड़ने की तैयारी में जुट गयी हैं। आशा यूनियन ने अगले आंदोलन की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बरेली में आशा कार्यकत्रियां 3 मार्च से धरना प्रदर्शन करेंगी। शनिवार को शहर के सेठ दामोदर स्‍वरूप पार्क में बैठक करके आशा कार्यकत्रियों ने आंदोलन की रणनीति बनायी। बैठक में तय किया गया कि जिला मुख्‍यालय पर होने वाले प्रदर्शनों में हर ब्‍लाक से पहुंचकर आशा कार्यकत्रियां विरोध जताएंगी।

बैठक में वक्‍ताओं ने कहा कि आशाओं को मासिक वेतन दिया जा रहा है वह भी उन्‍हें टुकड़ों में ही मिल पा रहा है। इससे आशा कार्यकत्रियों के परिवारों के सामने आर्थिक तंगी का संकट पैदा हो गया है। बता दें कि आशा यूनियन इससे पहले भी कार्यकत्रियों के हकों को लेकर जिला मुख्‍यालय पर धरना प्रदर्शन कर चुकी है। फिर भी अभी तक उनकी समस्‍याओं  का समाधान नहीं हो सका है।

बैठक में तय हुआ कि 3 मार्च को वह पूरी तहसील में धरना प्रदर्शन कर हड़ताल करेंगी। उसके बाद 13 मार्च को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। 17 मार्च को कमिश्नरी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो आगे आंदोलन को तेज गति दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now