बरेली: करवा चौथ से पहले नाराज बीवी ने लगायी फांसी, पति ने ऐसे बचायी जान
न्यूज टुडे नेटवर्क। करवा चौथ के त्यौहार से ठीक एक दिन पहले पति से हुए विवाद के बाद खफा बीवी ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। पता लगते ही पति ने पड़ोसियों के साथ मिलकर किसी तरह पत्नी को बचा लिया। मामला बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र का है।
सुभाष नगर थाना क्षेत्र की मारुति विहार कॉलोनी मे कल ही रहने आये कस्बा व थाना आंवला निवासी शिवओम की पति पत्नी सुनीता ने आज दोपहर पति से हुए झगड़े के बाद पंखे से दुपट्टा बांध कर फांसी लगाने का प्रयास किया जिला अस्पताल में मौजूद चंदौसी के चमरौआ निवासी सुनीता की मां हेमवती अस्पताल पहुंची जहां उसने बताया कि उसने सुनीता का विवाह लगभग 6 माह पूर्व कपड़े की दुकान चलाने वाले शिवओम से किया था जो आंवला में ही कपड़े की दुकान चलाता है लेकिन कल ही मारुति विहार स्थित अपने मकान में पत्नी के साथ रहने आया था !
जहां आज सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे नाराज सुनीता ने घर के एक कमरे के पंखे से दुपट्टा बांध कर फांसी लगाने की कोशिश की लेकिन पति ने उसे देख लिया और पड़ोसियों की मदद से बचा लिया और घटना की जानकारी सुनीता के मायके वालों को दे दी उसने पड़ोसियों की मदद से सुनीता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया माहिम बत्ती में किसी पर भी आरोप लगाने से इनकार किया हेमवती की हालत गंभीर बनी हुई है