अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोंका ,एक की मौत,दूसरे की हालत नाजुक

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से एक युवक की मौत हो गयी। हादसे में बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बरेली के बिथरी चैनपुर पुल के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायल को उपचार के लिए जिला अस्‍पताल भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को बिथरी चैनपुर पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पातल भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का उपचार शुरू कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि घायल युवक के होश में आने के बाद ही मृतक की शिनाख्त की जाएगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

WhatsApp Group Join Now