बरेली : रैकी करने के बाद दिया था घटना को अंजाम, 6 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला...

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश के बरेली में अंग्रेजी शराब के सेल्समैन से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। दिनांक 11/07/22 को रात्रि करीब 10:00 बजे धर्मवीर सिंह और हरविंदर जो कि हरुनगला बियर शॉप और कंथरिया अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन है। कैश लेकर जा रहे थे। अभियुक्तों द्वारा इन लोगों पर पूरनपुर वाले रास्ते पर लूट के इरादे से हमला किया गया। बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों ने तमंचे की बट से वार करके दोनों सेल्समैन को घायल कर दिया था। इसके बाद बैग में रखे हुए बिक्री के ₹85000, मोबाइल सहित दुकान की चाबी लूट कर फरार हो गए थे।

अंग्रेजी शराब के सेल्समैन से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया और दिनांक 16/07/22 को इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर ने पुलिस टीम के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्तों को ग्राम बालीपुर अहमदपुर को जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन मकान झुमका स्टेट कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी, 2 तमंचे, 4 कारतूस, 3 चाकू सहित रुपए 61000 बरामद किए हैं।

डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों रोहिताश, विचित्र पाल, सनी पटेल, आदित्य शर्मा, विक्की पटेल, विकास को पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ होने पर बताया गया कि बीयर व अंग्रेजी शराब के सेल्समैन अक्सर इस रास्ते से कैश लेकर जाते थे इसी के चलते इन सभी लोगों ने मिलकर सेल्समैन को लूटने की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।

WhatsApp Group Join Now