Bareilly: एडीजी व आईजी ने शहर के मन्दिरों का लिया जायजा, सावन के सोमवार को कड़ी रहेगी सुरक्षा
एडीजी के निरीक्षण का वीडियो खबर में है
श्रावण माह के पहले सोमवार को बरेली में बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। सावन के सोमवार को पूरे बरेली के मन्दिरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस अफसरों ने शनिवार को बरेली के प्रमुख मन्दिरों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देष दिए। एडीजी राजकुमार के साथ आईजी रमित शर्मा और एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने बरेली के पशुपतिनाथ मन्दिर का निरीक्षण किया
न्यूज टुडे नेटवर्क। श्रावण माह के पहले सोमवार को बरेली में बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। सावन के सोमवार को पूरे बरेली के मन्दिरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस अफसरों ने शनिवार को बरेली के प्रमुख मन्दिरों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देष दिए। एडीजी राजकुमार के साथ आईजी रमित शर्मा और एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने बरेली के पशुपतिनाथ मन्दिर का निरीक्षण किया और कांवरियों के आने वाले रूटों पर पुलिस फोर्स को तैनात करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान एसपी सिटी रविंद्र कुमार और सीओ भी मौजूद रहे !
इस दौरान एडीजी राजकुमार ने प्रमुख मन्दिरों का निरीक्षण करते हुए मन्दिर के महंतों से भी बात की और सावन के सोमवार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। अनुमान है कि सावन के पहले सोमवार को ही बरेली में हजारों की संख्या में कांवरिए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इसी के चलते पुलिस ने अभी से अपनी कमर कस ली है।
अफसरों ने बताया कि सावन के सोमवार को लेकर तैयारियां जारी हैं। कांवरियों के गुजरने वाले सभी रूटों पर पुलिस बल को तैनात किया जायेगा। वहीं सभी प्रमुख मन्दिरों पर विशेष सुरक्षा के दस्ते के साथ साथ फोर्स को तैनात किया जायेगा। इसके अलावा किसी भी तरह की गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। कोतवाली व पुलिस लाइन में अतिरिक्त फोर्स मौजूद रहेगा।
न्यूज् टुडे नेटवर्क की खबरों को विस्तार से वीडियो के रूप में देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के लिंक पर क्लिक करें , लाइक करें , और सब्सक्राइब करें